Sunday, January 11, 2009

नए चेहरे पुरानो को भुला देते है


देश में आज फिल्मो का क्रेज बढता जा रहा है यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जहाँ पर कोम्पेतिशन दिन दिन मुश्किल होता जा रहा है २००८ में ऐसे कई चेहरे रहे जिन्होंने बहुत ही जल्दी प्रसिदी हासिल की इनमें मुख्य रूप सेकैटरीना कैफ करीना कपूर दीपिका पादुकोण साल के अंत में प्रियका चोपडा आधिक रही इनकी उपलब्धि बड़ी है जहाँ प्रियका चोपडा निरंतर फ्लॉप होने पर भी पिछले साल फैशन द्रोण और दोस्ताना जैसी फिल्मो से आगे रही वही दीपिका को ॐ शान्ति ॐ के कारन और निरंतर कोन्त्रोवेर्स्य में रहने से कई अच्छी फिल्मो का ऑफर मिला यह कुछ ऐसी ऐक्ट्रेस रही जिनकी चारो उँगलियाँ घी में और सर कडाई में रहा इनके आलावा भी कई ऐक्ट्रेस आई और वैसे ही चली भी गयी उन्हें कोई याद नही करता शायद इसका कारन लोगो में ऐक्ट्रेस की पब्लिसिटी के साथ उसका टॉप पर बना रहना भी है एक समय था जब काजोल करिश्मा रानी मुखर्जी प्रीटी जिनता मोस्ट फमोउस एश्वरिया राइ का मुकाबला करना आसन नही होता था लेकिन आज के समय में वोह नाम तो याद है लेकिन उस प्रसिद्दि के साथ नही वकत के साथ औडिएंस भी भूल जाती है

No comments: