ट्रांसपोर्ट तेल की हड़ताल ने इन दिनों लोगो जनता को खास परेशान कर रखा था ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के कारन कोई भी सामान डेल्ही से बाहर का यहाँ नही आ पा रहा था इसके चलते कीमतों में बढोतरी हो रही है सब्जी के दाम बड़ते ही जा रहे है ऐसे में जहाँ एक ओर तो वैश्विक मंदी है तो दूसरी ओर आतंकी गतिविधियाँ इसके साथ ट्रांसपोर्ट की हड़ताल ने इसे बढावा दिया है आख़िर कहा से एक आम आदमी इस महंगाई से कैसे निपट पायेगा तेल की किलत के कारन ट्रैफिक की समस्या उत्पन हुई है इसके चलते लोगो को भिन्नं समस्या का सामना करना पड़ा पेट्रोल पम्प के आगे लम्बी लाइन लगी हुई थी जिसने काफी समय तक ट्रैफिक को रोक रखा था इसके चलते लोगो को काफी समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा इससे क्या उन लोगो को कोई फर्क नही पड़ा क्या उन्होंने नही देखा की लोगो इस हड़ताल से कैसे परेशान हुए अपने लिए किसी चीज़ की सुविधा के लिए मांगना और उसी से हजारो लोगो को परेशान करना किस हद तक सही है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment